राष्ट्रीय: संजय राउत के बयानों को ज्यादा महत्व नहीं देता अतुल भातखलकर
नागपुर, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। उद्धव ठाकरे (शिवसेना) नेता संजय राउत द्वारा आगामी बीएमसी चुनाव पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने कहा है कि संजय राउत एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं, इसलिए मैं उनके बयानों को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता। हालांकि, मुंबई महानगरपालिका चुनाव में महाविकास अघाड़ी साथ लड़े या अकेले, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे अपनी ताकत के आधार पर लड़ें। लेकिन मुंबई की जनता ने तय कर लिया है कि महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। इस चुनाव में भी जनता महायुति को अपना प्यार देगी।
इंडी अलायंस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा है कि इंडी अलायंस हो या फिर महाविकास अघाड़ी, दोनों ही सिर्फ कागज़ों और मीडिया के बीच में हैं। महाविकास अघाड़ी ने आपस में ही चुनाव लड़ा। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को दरकिनार कर दिया गया है। उमर अब्दुल्ला कुछ अलग कह रहे हैं। यह कभी भी वास्तविक गठबंधन नहीं था, यह सिर्फ़ कागजों पर था। लोकसभा चुनाव में टीएमसी और कांग्रेस ने आमने-सामने चुनाव लड़ा था। इंडी अलायंस ने बस एक भ्रम पैदा करने की कोशिश की थी। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। इंडी अलायंस में शामिल अन्य राजनीतिक दलों को अब समझ में आ गया है कि कांग्रेस ने उनका इस्तेमाल किया है। इंडी अलायंस हो या फिर एमवीए, इनके पास न एक भी नेता है और न ही कोई विचार।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा था और महायुति को प्रचंड बहुमत मिला था। विधानसभा चुनाव में हार के बाद महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे(शिवसेना) आगामी बीएमसी चुनाव में अकेले चुनाव में जा सकते हैं। वहीं, महायुति में शामिल दलों के नेताओं ने साफ कर दिया है कि बीएमसी चुनाव साथ में लड़ेंगे और चुनाव भी जीतेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Dec 2024 11:00 PM IST