राजनीति: तेजस्वी को दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया, उन्हें नीतीश को रोज 'प्रणाम' करना चाहिए बिहार के मंत्री रत्नेश सदा
भभुआ, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला। राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "थका हुआ मुख्यमंत्री" बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए।
भभुआ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब तक अपने बल पर उपमुख्यमंत्री नहीं बन जाते हैं , तब तक उन्हें चाहिए कि वह नीतीश कुमार को दिन-रात जाकर प्रणाम करें। उन्होंने ही तेजस्वी को दो बार उप मुख्यमंत्री बनाया और आज कह रहे हैं कि "नीतीश कुमार थक गए हैं"।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के चुनाव लड़ने संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि 'एक बिहारी, सौ पर भारी'। यह महाराष्ट्र नहीं है, यह बिहार है। बिहार ज्ञान की धरती है, यहीं महात्मा बुद्ध को भी ज्ञान प्राप्त हुआ था। यह ज्ञान की भूमि है, वीर कुंवर सिंह की भूमि है, शेरशाह सूरी की भूमि है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित 'प्रगति यात्रा ' को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने "अलविदा यात्रा" कहे जाने पर मंत्री सदा ने कहा कि अलविदा तो तेजस्वी और राजद का हो गया है।
हाल ही में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए सभी चार सीटें जीत गया था। सदा ने अपने अंदाज में कहा, "2025 में 225 और 2030 फिर से नीतीश और लालू , राबड़ी, तेजस्वी अलविदा।"
ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलने वाले है। मुख्यमंत्री इस यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण (बेतिया) से करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Dec 2024 6:37 PM IST