अपराध: पंजाब अजनाला में नगर निगम चुनाव की वोटिंग से पहले फायरिंग, कांग्रेस नेता के बेटे की गाड़ी को बनाया निशाना

पंजाब  अजनाला में नगर निगम चुनाव की वोटिंग से पहले फायरिंग, कांग्रेस नेता के बेटे की गाड़ी को बनाया निशाना
पंजाब के अमृतसर में नगर निगम चुनाव की वोटिंग से पहले अजनाला में गोलियां चलीं। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह एक गाड़ी पर फायरिंग की। गाड़ी में बैठा युवक बाल-बाल बच गया। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दविंदर सिंह का बेटा है।

अमृतसर, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर में नगर निगम चुनाव की वोटिंग से पहले अजनाला में गोलियां चलीं। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह एक गाड़ी पर फायरिंग की। गाड़ी में बैठा युवक बाल-बाल बच गया। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दविंदर सिंह का बेटा है।

एसएचओ अजनाला सतपाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक गाड़ी पर फायरिंग की गई थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं, कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष दविंदर सिंह ने कहा कि वह अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी उन्हें फोन आया कि आपके बेटे की कार पर किसी ने गोली चलाई है। तीन से चार बाइक सवार अज्ञात युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

उन्होंने आगे कहा, "इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया है। मेरा शक है कि कुछ दिन पहले ही मेरे बेटे का झगड़ा हुआ था और इसी कारण फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा सकता हो। मैं पुलिस से अपील करूंगा कि वह इस मामले में जांच करें और दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करें।"

फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस फायरिंग की सही वजह का भी पता लगा रही है।

बता दें कि अमृतसर में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। अमृतसर के 8.36 लाख मतदाता 85 पार्षद की किस्मत का फैसला करेंगे। कुल 8 वार्डों के 841 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। अमृतसर में कुल 477 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Dec 2024 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story