राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। वह रास्ते में भगवा गमछा डाले घूम रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

संभल, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। वह रास्ते में भगवा गमछा डाले घूम रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। आम रास्ते से जा रहे मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति को रोका गया है। उससे पूछताछ हो रही। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, संभल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले मस्जिद के मेन गेट के सामने अचानक एक युवक आया। वह भगवा गमछा डाले हुए था और तिलक लगाए उसी रास्ते से जा रहा था। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया।

जामा मस्जिद में शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। नमाज के लिए लोग 12 बजे से ही मस्जिद पहुंचने शुरू हो गए थे। उसी दौरान यह घटना हुई। स्थिति तनावपूर्ण होने से पहले समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और सीधे कोतवाली ले गई।

उल्लेखनीय है कि नवंबर में जामा मस्जिद में एक टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी। हिंसा के बाद से पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। उसके बाद से ही वहां माहौल संवेदनशील बना हुआ है। मस्जिद में हर शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नमाज संपन्न कराई जाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Dec 2024 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story