राजनीति: पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर जताया दुख
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओम प्रकाश चौटाला के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ''हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका लंबा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था। विशेष रूप से किसानों के कल्याण के लिए उन्होंने हमेशा अपनी आवाज बुलंद की। ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार एवं उनके समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे।''
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,''इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की। देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।''
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, ''हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके शोक संतप्त समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।''
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन शुक्रवार को हो गया। 89 साल की आयु में उन्होंने गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2024 2:15 PM IST