राजनीति: अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर देश के लोग आक्रोशित हैं गोपाल राय

अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर देश के लोग आक्रोशित हैं  गोपाल राय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध-प्रदर्शन किया। बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के वेस्ट ज्योति नगर में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में लोग इकट्ठा हुए और विरोध-प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध-प्रदर्शन किया। बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के वेस्ट ज्योति नगर में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में लोग इकट्ठा हुए और विरोध-प्रदर्शन किया।

गोपाल राय ने कहा है कि सदन के अंदर जिस तरह से अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है, आज पूरे देश में लोग आक्रोशित हैं। देश भर में इसके खिलाफ आवाज उठ रही है। पहले भाजपा संविधान को बदलने का प्रयास करती रही है और अब सरेआम संसद में बैठकर बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित किया गया है। देश यह बर्दाश्त नहीं करेगा। दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसका विरोध किया गया है। बाबरपुर विधानसभा में हम लोग इकठ्ठा होकर अमित शाह के बयान के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। हम सबकी एक ही मांग है कि अमित शाह तुरंत माफी मांगें।

इस कड़ी में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करना है तो हर बच्चे को शिक्षा, समान अधिकार देना हमारा कर्तव्य है। परिवर्तन जमीन से जुड़कर काम करने पर आता है। शिक्षा ही भविष्य है, और हर बच्चे का भविष्य हमारी जिम्मेदारी है।

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी, देश को संविधान चलाएगा, आपकी नफरत की राजनीति नहीं। जिन्हें अंबेडकर का नाम और उनके विचार चुभते हैं, वे इस देश को छोड़ सकते हैं। अमित शाह आप देश छोड़ सकते हैं। बड़ा जाति से नहीं, शिक्षा और विचारों से बनते हैं। आपके शब्द दलित समाज के प्रति आपकी घृणित मानसिकता को उजागर करते हैं। देश आपको बाबा साहेब के अपमान के लिए कभी माफ नहीं करेगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Dec 2024 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story