मानवीय रुचि: देश को परम वैभव पर पहुंचाना हमारा संकल्प , राष्ट्र सर्वोपरि की भावना प्रथम सुधीर मुनगंटीवार

देश को परम वैभव पर पहुंचाना हमारा संकल्प , राष्ट्र सर्वोपरि की भावना प्रथम   सुधीर मुनगंटीवार
महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पंहुचे महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि आज हम देश को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लेते है।

नागपुर, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पंहुचे महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि आज हम देश को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लेते है।

उन्होंने कहा कि हेडगेवार स्मृति मंदिर हम सबके लिए प्रेरणा के केंद्र है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। जीते हुए तमाम विधायक आज यहां आकर हेडगेवार जी को नमन कर रहे है। हम राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से काम करते है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है। मेरे जैसे तमाम कार्यकर्ता है, जिनको मंत्री पद नहीं मिला। कार्यकर्ताओं का सम्मान रखना हमारी जिम्मेदारी है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा और उनके कल्याण के मुद्दों को विधानसभा में उठाता रहूंगा। जब किसी को कोई पद मिलता है तो हजारों कार्यकर्ता मिलने आते हैं। अगर पद खोने के बाद कोई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आता है तो उनका सम्मान करना मेरा कर्तव्य है।

महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचे भाजपा नेता राम कदम ने कहा यह एक पवित्र भूमि है, जहां से अनुशासन का पाठ सीखा जाता है। त्यागपूर्ण और समर्पित जीवन राष्ट्र के प्रति किस तरह से न्योछावर करना चाहिए, राष्ट्र के लिए कैसे जीना चाहिए, राष्ट्र प्रथम कैसे हैं, यह सारी बातों की सीख इस पवित्र भूमि से मिलती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक तथा प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को हम आज नमन करने आए हैं।

वहीं शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर प्रेरणा का केंद्र है। हम लोगों ने आज यहां पर डॉ. हेडगेवार को नमन किया। हम सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ यहां पर आए हुए है। हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब के हिंदुत्व के विचार को एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे बढ़ा रहे है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Dec 2024 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story