राजनीति: शुभंकर सरकार ने कहा, फिरहाद हकीम को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए, बांग्लादेश के मुद्दे पर भी दी प्रतिक्रिया
पश्चिम मेदिनीपुर, (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने फिरहाद हकीम के बयान, ईवीएम और बांग्लादेश मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी।
शुभंकर सरकार ने पश्चिम मेदिनीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं कल ही इस बारे में बोल चुका हूं। मैं सिर्फ एक बात बताना चाहता हूं कि फिरहाद हकीम अभी जिस पद पर हैं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस वहां के मेयर थे, उनकी कुर्सी पर बैठने के बाद ऐसी बात अच्छी नहीं लगती। उन्हें खुद ही इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। बंगाल की संस्कृति में ऐसी बात नहीं चलेगी। फिरहाद हकीम मुस्लिम समुदाय का नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें जितना बड़ा नेता बनना है, वो बन चुके हैं। उनका सामने एक ही मकसद है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अंदर दबाव डालने के लिए उनको एक बड़ा मुस्लिम नेता बनना चाहिए
उनका सेक्युलर कैरेक्टर था, लेकिन वो अब ऐसी बात क्यों बोल रहे हैं। फिरहाद हकीम जो इस तरह की बातें कर रहे हैं उसका फायदा भाजपा को मिल रहा है।
ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जितना जानता हूं कि हमेशा साइंस के पक्ष में कांग्रेस है। साइंस को जब तक अच्छे तरीके से हम लोग प्रयोग नहीं करेंगे, तब साइंस साइंस नहीं होती है। वह अभिशाप हो जाती है। हर किसी की किसी भी मुद्दे पर अपनी राय होती है।
बांग्लादेश के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा विदेश नीति में विफल रही है। कूटनीतिक वार्ता में आज भाजपा की हम लोग कोई दिशा नहीं देख रहे हैं। हिंदुस्तान में इंदिरा गांधी थी उन्होंने 1971 में जो स्टैंड लिया था, अब देखिए आज क्या हुआ। जो कांग्रेस कर सकती है, जो इंदिरा गांधी कर सकती थीं, आज वो क्या हुआ? आज क्यों विश्व गुरु नहीं कर पा रहे हैं, नरेंद्र मोदी? पूरे देश में, पूरे विश्व में उनका नाम होता है और हिंदुओं को पीटा जा रहा है, वो क्या कर रहे हैं?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Dec 2024 10:22 PM IST