राजनीति: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल बोलीं, पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को किया जा रहा साइड, फिरहाद हकीम के बयान पर कसा तंज

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल बोलीं, पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को किया जा रहा साइड, फिरहाद हकीम के बयान पर कसा तंज
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता, विधायक और राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने सोमवार को ममता बनर्जी पर हिंदुओं को साइड करने का आरोप लगाया।

कोलकाता, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता, विधायक और राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने सोमवार को ममता बनर्जी पर हिंदुओं को साइड करने का आरोप लगाया।

अग्निमित्रा पॉल ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए तृणमूल कांग्रेस के मंत्री और मेयर फिरहाद हकीम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को साइड किया जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी हिंदुओं को साइड कर रही हैं। मंत्री फिरहाद हकीम संवैधानिक पद पर रहते हुए संविधान का अपमान कर रहे हैं। कम्युनल बयान देना कोई उनसे सीखे। कभी मिनी पाकिस्तान, कभी दावत-ए-इस्लामी, कभी पश्चिम बंगाल के लोग 50 प्रतिशत के ऊपर उर्दू भाषा बोलेंगे कहते हैं। उनका कहना है कि हम बहुत जल्द बहुसंख्यक हो रहे हैं। यहां मुसलमान जज बहुत कम हैं। उनका कहना है कि मुसलमान सिर्फ विचार पाएंगे नहीं, विचार देंगे। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि भारत का संविधान हर धर्म के लोगों को संरक्षण देता है।

पॉल ने कहा क‍ि हमें लगता है कि इन लोगों से इस तरह के कम्युनल बयान द‍िलवाए जा रहे हैं। यह टीएमसी का एजेंडा है। जो बांग्लादेश में हो रहा है, आज यहां होना शुरू हो गया है। यहां पर ममता बनर्जी हिंदुओं के वोट की चिंता नहीं करती हैं। उनको सिर्फ 33 प्रतिशत के लिए काम करना है। इसी 33 प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आज बीएसएफ को जमीन नहीं दी जाती है। बॉर्डर में फेंसिंग नहीं हो रही है। रोहिंग्या लोग घुस रहे हैं। उनको टीएमसी वाले आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाकर दे रहे हैं। वो लोग टीएमसी का वोट बैंक हो जा रहे हैं।

उन्‍होंने कहा क‍ि आज विजय दिवस है, एक समय भारत ने ही पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराया था, जो बाद में जाकर बांग्लादेश हुआ और आज वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, शोषण हो रहा है। इसे आप कैसे देखती है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईश्वर चंद विद्यासागर ने कहा था क‍ि अगर आप किसी की भलाई करेंगे, तो वह आपकी क्षति ही करेगा, ये आज फिर से प्रमाणित हो गया है। 1971 के मुक्ति युद्ध में बड़ी संख्‍या में भारतीय सैन‍िक शहीद हुए थे। बांग्लादेश को हम लोगों ने आजादी दिलाई, ह आज वहीं बांग्लादेश भारत के झंडे पर पेशाब कर रहा है। हमारे प्रधानमंत्री को और देश को गाली दे रहा है। हम लोग जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे।

ईवीएम को लेकर उमर अब्दुल्ला के कांग्रेस पर निशाना साधने पर पॉल ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का सद्बुद्धि आई है। इसके लिए उनको बहुत-बहुत अभिनंदन। आज जब कश्मीर जीतते हैं, तो ईवीएम ठीक है, जब झारखंड जीतते हैं, तब ईवीएम ठीक है, लेकिन हम हरियाणा जीतते हैं, तो ईवीएम गलत है। महाराष्ट्र जीतते हैं, तो ईवीएम खराब है। ये तो छोटा बच्चा भी जनता है, कांग्रेस क्या राजनीति कर रही है। इसील‍िए उनका महत्व कम हो गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Dec 2024 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story