राजनीति: 'आप' के सुल्तानपुर माजरा से प्रत्याशी मुकेश अहलावत बोले, इस बार और ज्यादा वोटों से जीतूंगा

आप के सुल्तानपुर माजरा से प्रत्याशी मुकेश अहलावत बोले, इस बार और ज्यादा वोटों से जीतूंगा
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप ने 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी और सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है। सुल्तानपुर माजरा से आप की तरफ से प्रत्याशी बनाए वर्तमान विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने अपने नाम का ऐलान होने पर खुशी जताई।

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप ने 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी और सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है। सुल्तानपुर माजरा से आप की तरफ से प्रत्याशी बनाए वर्तमान विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने अपने नाम का ऐलान होने पर खुशी जताई।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पहले जब मैंने 48,000 वोटों से जीत हासिल की थी। इस बार भी मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है, न भाजपा से है, मेरी लड़ाई इस बात से है कि मैं इस चुनाव में और ज्यादा वोटों से जीतूं। मैंने क्षेत्र में बहुत काम किया है और लोगों के साथ व्यक्तिगत संबंध भी अच्छे बनाए हैं। इसी आधार पर मैं जनता के बीच जाऊंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि इस बार मुझे और बेहतर समर्थन मिले। चुनावी मुद्दों की बात करें, तो मैं मंत्री होने के साथ-साथ विधायक भी हूं और विधायक के रूप में भी सत्ता के बीच में कुछ मुद्दे उठाऊंगा। पिछले पांच सालों में हमारी पार्टी और मैंने अपने क्षेत्र में जो काम किया है, उसे लेकर जनता के बीच जाऊंगा और पूछूंगा कि क्या वे हमारी मेहनत से संतुष्ट हैं या नहीं।"

उन्होंने कहा, "इस बार चुनाव में भाजपा पूरी ताकत लगा रही है और कांग्रेस भी चुनौती दे रही है। लेकिन,पिछले चुनाव में भी ऐसा ही माहौल था, जब सबको लग रहा था कि भाजपा आएगी, लेकिन वो आठ सीटों पर सिमट कर रह गई थी। अब यह लग रहा है कि केजरीवाल की लहर फिर से जोर-शोर से आएगी, क्योंकि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। जनता के दिलों और दिमाग में अरविंद केजरीवाल बसे हुए हैं और उन्हें यह समझ में आ रहा है कि केजरीवाल ने जनता के हक में काम किया है। पार्टी ने फिर से मुझे मौका दिया है, जो मेरे काम पर विश्वास को दिखाता है। अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है और मैं पूरी मेहनत से चुनाव में उतरूंगा। पार्टी के विश्वास को गलत नहीं साबित करूंगा और अच्छे वोटों से जीत हासिल करूंगा।

उन्होंने कहा, "अब मेरा काम और तेज होगा। पिछले 5 सालों से मैं और मेरे वालंटियर पूरी मेहनत से काम कर रहे थे, वे अब फिर से पूरी ताकत से मेरे साथ जुड़ेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Dec 2024 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story