राजनीति: तेजस्वी को मालूम है उनकी सरकार नहीं आने वाली, वह कुछ भी घोषणा कर लें उपेंद्र कुशवाहा
पटना, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर पहुंचे एनडीए नेता सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब देश का मूड वन नेशन, वन इलेक्शन की ओर जा रहा है और बिहार का मूड एक बार फिर 2025 में एनडीए की तरफ जा रहा है।
कुशवाहा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बन गई और सरकार लोगों के मुताबिक दिन रात काम कर रही है। अब बिहार का चुनाव आने वाला है।
उन्होंने कहा, "मैं तो बिहार की यात्रा पर निकला हूं। सभी जिलों में बारी-बारी से जाने का कार्यक्रम था। कल यानी सोमवार को इस यात्रा का समापन है। बिहार के सभी जिलों में गए है। लोगों का भरोसा एनडीए की ओर दिखा है। 20 साल तक एनडीए की सरकार चली है, लेकिन एंटी इनकम्बेंसी कहीं नहीं दिखी। कुछ शिकायत जरूर है। लोगों को लगता है कि यही सरकार है जो काम करेगी। यही कारण है कि बिहार का मूड एनडीए की ओर है।"
तेजस्वी की माई बहिन मान योजना को लेकर कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है उसके सामने तेजस्वी की घोषणा का कोई मायने नहीं है। उन्हें मालूम है कि उनकी सरकार नहीं आने वाली है, उस कारण वे कुछ भी घोषणा कर लें। महिलाओं को भी एनडीए पर भरोसा है।
दरअसल, बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सरकार 'माई-बहिन मान योजना' शुरू करेगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिमाह 2,500 रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा था कि बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरा है। इस योजना के तहत बिहार की प्रत्येक महिला के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपए हस्तांतरण किए जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि ये योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Dec 2024 2:42 PM IST