राजनीति: केजरीवाल से दिल्ली की जनता मुक्ति चाहती है वीरेंद्र सचदेवा
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कई नए चेहरों को मौका दिया है।
कुछ विधायकों की सीट भी बदली गई है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जो वर्तमान में पटपड़गंज से विधायक हैं, उन्हें जंगपुरा विधानसभा से टिकट दिया गया है। ऐसे में राजनीति के गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली की जगह किसी दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से और मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी।
जब इस मामले पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “वह जहां से भी चुनाव लड़ें। दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि वह केजरीवाल से मुक्ति चाहती है।”
दिल्ली की कानून व्यवस्था पर केजरीवाल की केंद्रीय गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "एक मुख्यमंत्री, जिसके नेतृत्व में एक महिला सांसद के साथ उसके आवास में मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है, उससे हम किस तरह की उम्मीद कर सकते हैं। यह पत्र उन्हें उसी समय लिख देना चाहिए था। वैभव कुमार जिसने मारपीट की, उसे अपने साथ लेकर घूमते हैं। इनके विधायक जो मकोका में बंद किए गए। गैंगस्टर से बातचीत करने का ऑडियो सामने आया। इनके विधायक वसूली का काम करते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि इन्हें तब पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया। दिल्ली पुलिस को तब पत्र क्यों नहीं लिखा गया। केजरीवाल के 20 से ज्यादा विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। केजरीवाल बताएं कि क्या कार्रवाई की गई। यह खुद अपराधियों को पनाह देकर कानून का मजाक उड़ाते हैं। यह खुद एक अपराधी हैं, फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। शराब नीति में इन्हें जेल हुई। दिल्ली में जो मुद्दे हैं, जैसे कि भ्रष्टाचार, टूटी हुई सड़कें, स्वच्छ जल जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल पत्र लिख रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Dec 2024 10:10 PM IST