राजनीति: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' देश के लिए जरूरी है उपेंद्र कुशवाहा
लखीसराय, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार की यात्रा पर हैं। यात्रा के आठवें चरण में वह गुरुवार को लखीसराय पहुंचे, जहां उन्होंने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन करते हुए इसे देश के लिए जरूरी बताया। उन्होंने यहां तक कहा कि विपक्ष को भी इसका समर्थन करना चाहिए।
लखीसराय समाहरणालय स्थित जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से देश में संसाधनों और समय की बचत होगी।
उन्होंने विपक्षी दलों से भी इस पहल को समर्थन देने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित 'महिला संवाद यात्रा' पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जो सीधे जनता के संपर्क में रहते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राउंड जीरो पर जाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए इस यात्रा पर निकल रहे हैं। जनता के बीच संवाद स्थापित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को इस पहल की सराहना करनी चाहिए, ना कि सवाल उठाने चाहिए। उन्हें मुख्यमंत्री के इस प्रयास का आभार व्यक्त करना चाहिए क्योंकि यह जनता के हित में है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए आगे कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास को जो गति दी है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने मुख्यमंत्री की योजनाओं को जमीन पर लागू करने के तरीके की प्रशंसा की और इसे प्रशासनिक पारदर्शिता का उदाहरण बताया।
उपेंद्र कुशवाहा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में जुटे हैं। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और उनसे सक्रिय रहने की अपील कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Dec 2024 8:02 PM IST