फ़ुटबॉल: दिल्ली प्रीमियर लीग सीआईएसफ और रॉयल रेंजर्स का दबदबा
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। धीमी रफ्तार से चल रही डीएसए प्रीमियर लीग का पहला लेग लगभग समाप्त होने को है। बस चार मैच खेले जाने बाकी हैं। अब तक खेले गए मैचों के आधार पर रॉयल रेंजर्स फुटबॉल क्लब 11 मैचों में 23 अंकों के साथ टॉप पर चल रहा है, जबकि सीआईएसऍफ़ प्रोटेक्टर के भी इतने ही अंक हैं । लेकिन उसके पक्ष में बड़ी बात यह जाती है कि सीआईएसफ ने दस मैच ही खेले हैं ।
तीसरे और चौथे स्थान पर गढ़वाल हीरोज और सुदेवा फुटबॉल क्लब हैं । दोनों ने पहला लेग खेल कर 19 अंक जुटाए हैं। कुल प्रदर्शन पर नजर डालें तो रॉयल रेंजर्स और सीआईएसफ ने मैच दर मैच सराहनीय प्रदर्शन किया है। दोनों में से कोई भी वर्ष 2024 -25 की डीपीएल का विजेता बन सकता है।
हाल फिलहाल के प्रदर्शन को देखें तो कुछ टीमों ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद फार्म पा ली है। सुदेवा दिल्ली , दिल्ली फुटबॉल क्लब और वाटिका ने भले ही कुछ मैचों में अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया लेकिन उनके सामने खुला आसमान है। लेकिन तरुण संघा, हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब, भारतीय वायुसेना और यूनाइटेड भारत को वापसी के लिए बड़ा रास्ता तय करना है।
नेशनल यूनाइटेड सपोर्टिंग क्लब ने 12 अंक जरूर बनाए हैं लेकिन सफर अभी लंबा है। गढ़वाल हीरोज एफसी यदि अपने खिताब की रक्षा करना चाहती है तो उसे कुछ बड़े उलटफेर करने होंगे। भारतीय वायुसेना को यदि वापसी करनी है तो उसे पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरना होगा। फिलहाल उसे नेशनल यूनाइटेड ने नौ गोलों से पीट कर सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड बनाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Dec 2024 4:55 PM IST