राजनीति: देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट विस्तार की घोषणा नागपुर में होगी मनीषा कायंदे
मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को महायुति सरकार का विस्तार होगा। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में किया जाएगा।
इसे लेकर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, "महायुति सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने उप मुख्यमंत्रियों के तौर पर शपथ ले ली है। हमने मुंबई में यह देखा है, और अब उम्मीद है कि कल सरकार के मंत्रिमंडल का नागपुर में विस्तार होगा। मंत्रियों के नामों के बारे में घोषणा की जाएगी।
नागपुर में इससे पहले कभी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नहीं किया गया है। इस बार इसे वहीं आयोजित करने की योजना है। अधिकांश विधायक और एमएलसी पहले ही आ चुके हैं, इसलिए कल समारोह वहीं होगा।
मंत्रिमंडल पर संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा, “संजय राउत को पहले यह तय करना चाहिए कि वह उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता हैं या फिर कांग्रेस, शरद पवार पार्टी के हैं।“
संजय राउत के बयानों पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि, वह बिना सोचे कुछ भी बयान देते हैं।
दादर में हनुमान मंदिर को मिले रेलवे के नोटिस पर उद्धव ठाकरे के बयान पर उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे ने कुछ साल पहले एक नारा दिया था पहले मंदिर फिर सरकार।“
आगे बोलीं, यह उद्धव ही थे जो कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बना। देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार बनी है। प्रधानमंत्री मोदी को कोई हिन्दुत्व सिखाए, इसकी कोई जरुरत नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे को सफलता मिली तो उन्हें लगा कि मुसलमान वोटर उनके साथ हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा देखने को नहीं मिला। दादर का मंदिर बहुत पुराना है और मैं खुद भी वहां जाती हूं। मैं कहना चाहूंगी कि वह मंदिर नहीं टूटेगा।
हनुमान मंदिर पर आदित्य ठाकरे और संजय राउत की महाआरती पर उन्होंने कहा, 25 साल पहले यह महाआरती मुंबई में शुरू हुई। अयोध्या में मंदिर को लेकर जब यह मसला चल रहा था तो शिवसेना ने इसकी शुरुआत की। मंदिर में सभी को जाना चाहिए वह जा रहे हैं तो अच्छी बात है। एक मौका मिला है हिन्दुत्व दिखाने का उसका फायदा उठाना चाहते हैं। मैं फिर कह दूं कि हनुमान मंदिर बहुत पुराना है वह नहीं टूटेगा। हम सभी लोग मंदिर के समर्थन में हैं।
छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर उन्होंने कहा, “पिछली बार जो खामियां रह गई थी उसे दूर करते हुए बड़ी प्रतिमा छत्रपति शिवाजी महाराज की लगाई जानी चाहिए। अच्छे कार्य के लिए सपोर्ट करना चाहिए।“
छत्रपति शिवाजी महाराज और गुजरात का पुराना नाता रहा है। गुजरात का कोई मूर्तिकार या फिर कोई कंपनी इसे बनाएगी तो क्या दिक्कत है। गुजरात क्या पाकिस्तान में है। गुजरात हमारे देश का एक राज्य है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Dec 2024 2:36 PM IST