मानवीय रुचि: खाप पंचायतें महिलाओं की करती हैं इज्जत, रामचन्द्र जांगड़ा को माफी मांगनी चाहिए सुरेश फौगाट

खाप पंचायतें महिलाओं की करती हैं इज्जत, रामचन्द्र जांगड़ा को माफी मांगनी चाहिए  सुरेश फौगाट
हरियाणा के भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा की ओर से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद सियासत गरमा गई है।

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा की ओर से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद सियासत गरमा गई है।

फौगाट खाप प्रधान सुरेश फौगाट ने कहा कि किसान और खाप पंचायतें महिलाओं और लड़कियों की इज्जत करना जानती हैं। लड़कियों पर अत्याचार तो भाजपा सरकार में हुआ है। हमें याद है वह दिन जब इंटरनेशनल खिलाड़ियों को किस तरह दिल्ली में घसीटा गया था और उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया गया था। ऐसे नेताओं को इतने उच्च पद पर रहते हुए इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। रामचन्द्र जांगड़ा को जनता के बीच जाकर माफी मांगनी चाहिए।

किसान नेताओं ने आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत नाजुक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी है और कहा है कि यह उनकी पहली और आखिरी चिट्ठी है। उन्होंने लिखा है कि यदि डल्लेवाल की मौत हो जाती है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पीएम होंगे।

सुरेश फौगाट ने आगे कहा कि समय रहते यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई तो भारतवर्ष में एक बड़ा आंदोलन होने की उम्मीद है। पीएम मोदी और तमाम नेताओं से गुजारिश है कि वे किसानों की बातें मान लें।

किसान नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। वहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

हरियाणा के भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान टिकरी और सिंघु बॉर्डर के गांवों से 700 लड़कियां गायब हो गई हैं और पंजाब के नशेड़ियों ने हरियाणा में नशा बढ़ा दिया। साल 2021 से पहले हरियाणा में नशा नहीं था, लेकिन अब हमारे नौजवान नशे से मर रहे हैं। किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग चंदा उगाही कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Dec 2024 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story