राजनीति: मुंबई कुर्ला बेस्ट बस हादसा घायलों से मिले कांग्रेस विधायक अमीन पटेल
मुंबई,10 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस हादसे में 7 लोगों की मौत और लगभग पचास लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने अस्पताल जाकर घायल मरीजों से मुलकात की।
घायल लोगों का हाल जानने आए अमीन पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''हमने पहले घायलों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। मेरे साथ असलम शेख और ज्योति गायकवाड़ थी। हम लोगों ने पुलिस वालों से भी बात की। इसके साथ ही हमने वहां के लोगों से बात की उसके बाद अस्पताल में घायलों का हाल लिया।''
आगे कहा, ''यहां पर लोग गंभीर रूप से जख़्मी हैं। उनका इलाज हो रहा है। हमने मांग की है कि मृतकों को दस लाख रुपए और घायलों को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। हमारी बात यहीं पर रुकती नहीं है इस पूरे मामले की जांच होने चाहिए और जो लोग इसके जिम्मेदार हैं, उनके ऊपर एक्शन लिया जाना चाहिए।''
ड्राइवरों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा, ''सबसे पहले कांट्रेक्ट पर हो रही भर्तियां बंद होनी चहिए। 10 दिन पहले ड्राइवर की भर्ती हुई थी और उसके बाद उसे एक इलेक्ट्रिक बस दे दी गई थी और बस काबू में नहीं होने की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। हादसा और भी बड़ा हो सकता था। मगर यह जो हुआ है, वह गलत हुआ है, कांट्रेक्ट सेवा बिल्कुल बंद कर देनी चाहिए।''
कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की मूर्ति हटाए जाने पर उन्होंने कहा, ''यह कर्नाटक का मामला है। कर्नाटक के लोग इस बारे में बात करेंगे, आज हमारे सामने जो बहुत बड़ा मुद्दा है, वह युवाओं की बेरोजगारी है।
उन्होंने कहा आने वाले दिनों में कांग्रेस अपनी विपक्ष की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएंगे।
बेलगाम को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की मांग पर वह बोले, ''यह बेलगाम की सीमा का प्रश्न है जिसे जल्द ही हल किया जाना चहिए। यह काफी समय से चल रहा है। केन्द्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करके इसे जल्द ही सुलझा जाना चहिए और महाराष्ट्र के लोगों को न्याय दिलाना चहिए। ''
जौनपुर मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष के कोर्ट में जाने को लेकर विधायक ने कहा, ''इस मामले में कोर्ट को दखल देना चाहिए और ये जो इस देश का वातावरण बिगाड़ने की कोशिश है, उसे रोका जाना चहिए।''
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उन्होंने कहा, ''अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहा है, उस पर रोक लगनी चाहिए। बांग्लादेश में जो अत्याचार हो रहा है उसके ऊपर भी रोक लगानी चाहिए। यहां तक की जो फिलिस्तीन में भी हो रहा है उस पर भी रोक लगाने की जरूरत है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 9:22 PM IST