व्यापार: भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के जरिए दुनिया की लीडिंग इकोनॉमी बनने की तरफ बढ़ रहा ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिश्नर

भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के जरिए दुनिया की लीडिंग इकोनॉमी बनने की तरफ बढ़ रहा ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिश्नर
भारत तेजी से इंडस्ट्री और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर दुनिया में एक लीडिंग इकोनॉमी बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है। गुजरात और राजस्थान के लिए ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिश्नर, स्टीव हिकलिंग ने मंगलवार को यह बयान दिया।

जयपुर, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत तेजी से इंडस्ट्री और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर दुनिया में एक लीडिंग इकोनॉमी बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है। गुजरात और राजस्थान के लिए ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिश्नर, स्टीव हिकलिंग ने मंगलवार को यह बयान दिया।

'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' के साइडलाइन में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए स्टीव हिकलिंग ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ एनर्जी ट्रांजिशन (जिसमें पवन और सौर ऊर्जा शामिल हैं) की ओर ध्यान दे रहा है। इससे यह दुनिया की एक लीडिंग इकोनॉमी बन जाएगा।

हिकलिंग ने आगे कहा कि जिस तरह से भारतीय ब्रिटेन में निवेश करते हैं, ठीक उसी तरह से ब्रिटिश भी भारत को निवेश के गतंव्य स्थान के रूप में देख रहे हैं। राजस्थान में जेसीबी और डियाजियो जैसी ब्रिटिश कंपनियां निवेशित हैं।

उन्होंने बताया कि वे केमिकल और एजुकेशन जैसे सेक्टर में गुजरात में निवेश करने के लिए ब्रिटिश कंपनियों का सपोर्ट कर रहे हैं।

साथ ही बताया कि भारत में एक बड़े बाजार के रूप में उबर रहा है। ऐसे में ब्रिटिश कंपनियों भारत के एक नए फ्रंट के रूप में देख रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन करते हुए कहा, "राजस्थान पर्यटन का केन्द्र है। ये दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी और जीवन के अन्य पलों को यादगार बनाने के लिए आते हैं। राजस्थान सरकार पर्यटन केन्द्रों को बहुत अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ रही है।"

उन्होंने कहा, "भारत में 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ लोग पर्यटन के लिए आए हैं। भारत ने पर्यटकों को ई वीजा की सुविधा दी है, इससे विदेशी मेहमानों को मदद मिल रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Dec 2024 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story