दुर्घटना: कुर्ला सड़क हादसे के चश्मीदद ने बताया, बहुत भयावह मंजर था

कुर्ला सड़क हादसे के चश्मीदद ने बताया, बहुत भयावह मंजर था
मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है, जबकि 49 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, बहुत ही भयानक मंजर था।

मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है, जबकि 49 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, बहुत ही भयानक मंजर था।

हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लखनऊ के रहने वाले मोहम्मद अजहर शेख ने आईएएनएस से बात की। बोला, "रात करीब 9.30 बजे के बीच यह हादसा हुआ। 1992 से में महाराष्ट्र में रह रहा हूं, लेकिन अपनी पूरी जिंदगी में इतना बड़ा हादसा नहीं देखा। लोगों ने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिसकी वजह से वो लोगों को कुचलते हुए चला आ रहा था। बहुत ही भयानक मंजर था।"

शेख ने बताया, "बस की स्पीड करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी। इस रोड पर बहुत लोग थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। लोग दहशत में थे। ड्राइवर ने दारू नहीं पी थी। आरोप लगाने वाले कुछ भी कह सकते हैं। हमने तो हादसे के बाद उसको गाड़ी से उतारकर मुंह सूंघा था।"

सोमवार रात मुंबई के कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे एक भीषण हादसा हुआ। 'बेस्ट' की एक अनियंत्रित बस कइयों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेज रफ्तार में एक बस लोगों को रौंदते हुए निकलती देखी जा सकती है।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ घायलों को ऑटो में भी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को भाभा अस्पताल के अलावा दूसरे अस्पताल भी ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Dec 2024 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story