राजनीति: अपने मुद्दों के कारण झारखंड में असफल रही बीजेपी जयराम महतो
रांची, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। पहली बार डुमरी सीट से विधानसभा सदस्य के रूप में चुने गए जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के जयराम महतो नंगे पांव ही सदन पहुंचे। सदन में जाने से पहले उन्होंने सबसे पहले चौखट पर माथा टेका।
नंगे पांव ही सदन पहुंचने के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए जयराम महतो ने कहा, ''यह हमारी आस्था का केंद्र है और आस्था केंद्र में जब भी कोई पहुंचता है तो नंगे पांव ही जाता है।''
उन्होंने आईएएनएस से कहा कि सदन में हमारा अंदाज वही रहेगा, जिस अंदाज के लिए हम जाने जाते हैं।
बीजेपी की हार वाले प्रश्न पर जयराम महतो ने कहा, ''बीजेपी अपनी उदासीनता के कारण हारी है। वह अपनी दिल्ली की नीति के कारण ही झारखंड में हारी है। अगर वह झारखंड आ रहे हैं तो उन्हें झारखंडी बनकर आना चाहिए, सूट-बूट में नहीं बल्कि झारखंडी लोगों के हिसाब से आना चाहिए था भाजपा को यहां अपनी नीति के कारण ही हार का सामना करना पड़ा है।''
उनकी अब आगे की रणनीति क्या रहेगी इस पर जयराम बोले, ''यह तो उनका व्यवहार तय करेगा। हेमंत सोरेन सरकार में हैं, जिन विषयों को हम उठाएंगे, जिन विषयों को हम रखेंगे अगर उस दिशा में काम होगा। उसमें कोई व्यवधान नहीं होगा, तो इस बारे में सोचा जाएगा। नहीं तो भविष्य के गर्भ में बहुत कुछ होता है।''
चुनाव में विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दों पर बात करते हुए जयराम महतो ने कहा, ''सवाल है कि जो मुद्दे आप उठाते हैं उसे क्षेत्र के अनुसार उठाइए। अगर आपको लगता है कि संथाल परगना में यह मुद्दे हैं तो इसको इस तक सीमित रखिए। लेकिन, जब धनबाद आते हैं तो वहां बीसीसीएल का मुद्दा उठाइए, वहां जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को उठाइए और जब आप बोकारो आते हैं तो सीसीएल, बीटीपीएस के मुद्दे को उठाइए और जब आप गिरिडीह आते हैं तो पत्थर के खदानों और जो छोटी-छोटी फैक्ट्रियां हैं। जहां प्रदूषण है उन विषयों को आप उठाइए। कोडरमा जाते हैं तो वहां माइका खदान के मुद्दे को उठाइए। आप जहां जाते हैं तो उस क्षेत्र के अनुसार विषयों को उठाना चाहिए था। जहां बीजेपी असफल रही है।''
योगी की रैलियों से बीजेपी को हुए नुकसान पर उन्होंने कहा, ''हमने योगी की एक भी रैली को नहीं देखा। हमारे पास समय नहीं था। हमने केवल अपने कार्यक्रम पर फोकस किया और झारखंड में कौन आता था मुझे कुछ भी नहीं मालूम।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Dec 2024 8:45 PM IST