राजनीति: विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम करने वालों को गंभीरता से लिया जाएगा किरेन रिजिजू

विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम करने वालों को गंभीरता से लिया जाएगा  किरेन रिजिजू
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।

उन्होंने जॉर्ज सोरोस का जिक्र कर इस बात पर बल दिया कि कोई भी भारतीय अगर विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम करता हुआ पाया गया, तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। हम इसे पार्टी की दृष्टि से नहीं देखते हैं। हम सदन चलाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सदन में बिल पास हो। हम कई मुद्दे सदन में उठाना चाहते हैं। सदन में संविधान पर चर्चा होगी। उसके लिए हम तैयार हैं। हम चाहते हैं कि कांग्रेस सहित अन्य दल इसके लिए तैयार रहें।"

उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में कुछ मुद्दे बेहद गंभीर हो गए हैं, जिनका राजनीतिक दृष्टिकोण से भी विश्लेषण करना आवश्यक है। आप मानते हैं कि जब देश की सुरक्षा और एकता की बात आती है, तो यह पार्टी राजनीति से ऊपर है। अगर कोई भारतीय नागरिक या नेता, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो, विदेशों में उन ताकतों के साथ संबंध बनाता है जो भारत के खिलाफ काम कर रही हैं, तो उस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। यह मुद्दा देश की सुरक्षा और हित से जुड़ा हुआ है और इसमें पार्टी के विवादों को अलग रखा जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी से लेकर अन्य राजनीतिक दलों तक सभी को यह समझना चाहिए कि संविधान पर चर्चा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर संसद में बात करना चाहिए, लेकिन जब राष्ट्रीय हित की बात आए, तो वहां कोई भी समझौता नहीं किया जाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार और संसद के बाकी सदस्य इस बात को समझते हुए कार्य करेंगे कि जब भी देश की सुरक्षा और उसकी नीतियों को चुनौती दी जाती है, तो यह सभी के लिए एकजुट होकर काम करने का वक्त होता है।”

उन्होंने कहा, “ कांग्रेस पार्टी हो या किसी अन्य पार्टी का कोई भी नेता, अगर कोई भारत विरोधी ताकतों के साथ जुड़े हुए पाए जाते हैं, तो सभी भारतीयों को एकजुट होकर उनके खिलाफ खड़ा होना चाहिए।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Dec 2024 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story