राजनीति: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या रोकने के लिए इंदिरा गांधी की समाधि पर बैठकर हिम्मत और प्रेरणा लें पीएम मोदी प्रमोद तिवारी
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सोमवार को आईएएनएस से बात की।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म हो रहा है। भाजपा और मोदी सरकार की कमजोर नीति के कारण वहां पर दुर्गा पूजा में पंडाल नहीं लग पाया। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं के प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है, लोगों की हत्या हो रही हैं, लेकिन हमारी सरकार मौन है। ये लोग हिंदुओं और भारतवासियों की रक्षा ना तो कनाडा, अमेरिका और यूरोपीय देशों में कर पा रहे हैं और ना ही बांग्लादेश में।"
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री सोमवार को बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस से मिल सकते हैं। इसपर प्रमोद तिवारी ने कहा, "विदेश सचिव के स्तर से कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी को अपने स्तर पर बात करनी चाहिए। उनको 1971 में जंग की कहानी याद रखनी चाहिए। पीएम मोदी इंदिरा गांधी की समाधि पर बैठकर हिम्मत और प्रेरणा ग्रहण करें और हिंदुओं की हत्या रोके।"
किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "सरकार ने किसानों के साथ धोखा, विश्वासघात और वादाखिलाफी किया है। एक साल तक लगातार धरना हुआ, उसमें 700 किसान शहीद हुए। आज काफी समय बीत चुका है, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गारंटी का मुद्दा अभी तक सुलझा नहीं है। सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। इन्हीं मांगों को लेकर किसान जत्थे के रूप में दिल्ली आना चाहते हैं। जहां उनके साथ बातचीत होनी चाहिए, सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। इस मौसम में ठंडे पानी की बौछार की जा रही है। यह सरकार द्वारा धरती के भगवान के साथ जुल्म की कहानी है, जिसकी हम निंदा करते हैं। हम चाहते हैं कि किसानों के साथ बातचीत करके जो समझौता हुआ था, उसका सौ प्रतिशत पालन हो।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Dec 2024 1:57 PM IST