राजनीति: केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली भाजपा ने जारी किया नया पोस्टर
नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा इकाई आम आदमी पार्टी पर लगातार हमले कर रही है। चुनाव की घोषणा से पहले ही दोनों दलों में पोस्टर युद्ध शुरू हो गया है।
भाजपा ने रविवार को दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। इसमें एक तरफ अरविंद केजरीवाल के "शीश महल" के वीआईपी टॉयलेट की तस्वीर दिखाई गई है तो दूसरी तरफ दिल्ली के अंदर एक पब्लिक टॉयलेट की तस्वीर है। राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह भाजपा नेताओं की अगुवाई में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की नेतृत्व में मोती नगर विधानसभा में भाजपा ने ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारे के तहत धरना-प्रदर्शन किया।
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में गोविंदपुरी इलाके में अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण उत्पन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा भाजपा के अन्य नेताओं ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में केजरीवाल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
भाजपा के विरोध-प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है, "जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वे सब काम ये लोग बंद कर देंगे।
"आज इन्होंने अधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे-लंबे पावर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपये महीने के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं का फ्री बस सफर बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा।"
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने लिखा, "बहुत सोच समझकर वोट देना। इन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Dec 2024 8:10 PM IST