राजनीति: महाविकास अघाड़ी के अस्तित्व पर सवाल उठा तो ईवीएम को दोष दे रहे हैं संजय उपाध्याय
मुंबई, 8 दिसंबर(आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का रविवार को दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 173 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। रविवार को नवनिर्वाचित भाजपा विधायक संजय उपाध्याय शपथ लेने पहुंचे। परिवार भी साथ था। खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है।
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा के इस पवित्र स्थान पर कल से सत्र की शुरुआत हुई। काफी संख्या में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली है। मैं कल शपथ नहीं ले पाया था। आज मैं शपथ लेने के लिए आया हूं। यहां आने के बाद एक जिम्मेदारी का एहसास भी हो रहा है। महाराष्ट्र के 13 करोड़ जनता की चिंता करने की जिम्मेदारी मिली है। हम लोग ईमानदारी से इस जिम्मेदारी को निभा पाएंगे मुझे विश्वास है।"
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी के लोग सत्ता में आने का सपना देख रहे थे। मुख्यमंत्री बनाने को लेकर लड़ रहे थे। जिन मुद्दों को लेकर वह चुनाव में गए, महाराष्ट्र की जनता ने नकार दिया है। उनके अस्तित्व का सवाल उठा है तो ईवीएम पर रोने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं बचा है। लोकसभा में चुनाव जीता तो ईवीएम ठीक था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जब भाजपा के तीन विधायक आए तब ईवीएम ठीक था। जब आदित्य ठाकरे चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम ठीक है। लेकिन जब महाराष्ट्र का चुनाव हारते हैं तो सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं।
इंडिया ब्लॉक पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "इंडी अलायंस स्वार्थ के लिए एकजुट हुए लोगों का गठबंधन है। यह सभी लोग प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं लेकिन इनके पास जनाधार नहीं है। यह आपस में ही लड़ेंगे और मरेंगे।"
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं। थोड़ा सा हिन्दू साथ हुआ तो बाकियों का सूपड़ा साफ हो गया। अबू आजमी, उद्धव ठाकरे की बौखलाहट जनता के सामने हैं। इन लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि यह मुसलमानों के साथ हैं या फिर हिन्दुओं के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हम केवल हिन्दुओं के हित की बात कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Dec 2024 1:58 PM IST