राजनीति: बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा और संरक्षण दे डी राजा
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा की सीपीआई (एम) नेता डी राजा ने निंदा की है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की सरकार से वहां के हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमने यह मांग की है कि बांग्लादेश सरकार, जो वर्तमान में सत्ता में है, सभी अल्पसंख्यकों, जिसमें हिंदू भी शामिल हैं, को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करे। यही हमारी पार्टी की मांग है। अब देखना होगा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार इस पर कैसे कार्रवाई करती है, क्योंकि, किसी भी देश के लिए सभी नागरिक चाहे किसी भी धर्म जाति के हों उसके नागरिक होते हैं। ऐसे में वहां के सभी अल्पसंख्यकों को, जिसमें हिंदू भी शामिल हैं, सुरक्षा और संरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए।"
आगे उन्होंने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व करने की इच्छा पर कहा, "एक औपचारिक बैठक में यह तय किया गया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष होंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष और इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष हैं, उन्हें इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। हमें यह नहीं पता कि वह क्या कह रही हैं, क्या मांग रही हैं, यह कांग्रेस पार्टी का काम है कि वह इस पर प्रतिक्रिया दें।"
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। जब इंडिया ब्लॉक का गठन हुआ था, तो उसका उद्देश्य देश को बचाना, भाजपा को हराना और "इंडिया बचाओ, भाजपा हटाओ" का नारा था। लेकिन, चुनाव के समय सीटों का बंटवारा ठीक से नहीं हो सका था, जिसमें सभी पार्टियों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके, जिसमें वामपंथी भी शामिल थे। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसे हमने खुले तौर पर बोला है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों के एकजुट होने की योजना अब बिखरती नजर आ रही है। दरअसल, 2023 में देश के 26 प्रमुख विपक्षी दलों ने मिलकर लोकसभा चुनाव में भाग लेने का निर्णय लिया था। साथ ही इन दलों ने मिलकर इंडी गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव एलायंस) का गठन किया था। इस गठबंधन का नेतृत्व फिलहाल कांग्रेस के पास है, जिसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन को बहुमत हासिल नहीं हुआ, और अब इसमें शामिल दल धीरे-धीरे इससे अलग होते हुए नजर आ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Dec 2024 9:39 PM IST