बॉलीवुड: शबाना आजमी-जावेद अख्तर ने मलेशिया में उठाया 'मसाला डोसा' का लुत्फ

शबाना आजमी-जावेद अख्तर ने मलेशिया में उठाया मसाला डोसा का लुत्फ
फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री शबाना आजमी, जावेद अख्तर के साथ मलेशिया में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने मजेदार कैप्शन लिखा और बताया कि उन्होंने जावेद अख्तर को मसाला डोसा खिलाया।

मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस) । फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री शबाना आजमी, जावेद अख्तर के साथ मलेशिया में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने मजेदार कैप्शन लिखा और बताया कि उन्होंने जावेद अख्तर को मसाला डोसा खिलाया।

ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर ‘मकड़ी’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “ कबूल करना पड़ेगा, मैं जावेद अख्तर को कुआलालंपुर के एक फूड कोर्ट में जबरन ले गई और उन्हें वहां मसाला डोसा खिलाया। हम यहां राकेश निगम और शीतल राजसिंहानी के साथ आए।"

शेयर की गई तस्वीरों में शबाना आजमी एक रेस्टोरेंट में पति जावेद अख्तर और दोस्तों के साथ बैठे नजर आईं, जहां उनके सामने टेबल पर डोसा के साथ ही और भी लजीज डिशेज रखी हैं। फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी की गिनती शानदार दिग्गज अभिनेत्रियों में की जाती है। शबाना ने हाल ही में भारतीय सिनेमा में अपने पचास साल पूरे कर लिए हैं।

शबाना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ कनेक्ट होने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। अभिनेत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी एक से बढ़कर एक पोस्ट से भरा पड़ा है। शबाना आजमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अभय देओल, जीनत अमान, रवि किशन के साथ 'बन टिक्की' में नजर आएंगी।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ‘बन टिक्की’ का एक पोस्टर शेयर कर फैंस को इसकी झलक दिखाई थी। फिल्म का सह-निर्माण मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और ज्योति देशपांडे ने किया है और इसका निर्देशन फराज अली अंसारी ने किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Dec 2024 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story