बॉलीवुड: हबी शाहिद कपूर के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं मीरा राजपूत, दिखाई झलक

हबी शाहिद कपूर के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं मीरा राजपूत, दिखाई झलक
फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल की लिस्ट में शुमार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। मीरा ने सोशल मीडिया पर छुट्टियों की झलक फैंस के साथ शेयर की।

मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल की लिस्ट में शुमार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। मीरा ने सोशल मीडिया पर छुट्टियों की झलक फैंस के साथ शेयर की।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कर मीरा राजपूत ने कैप्शन में लिखा, “लंबी सैर जो भरपूर भूख और आरामदायक शाम की ओर ले जाती है।”

शेयर की गई तस्वीरों में मीरा और शाहिद साथ में सेल्फी लेते दिखाई दिए। दूसरी तस्वीर में मीरा ने खाने की टेबल की झलक दिखाई, जिस पर प्लेट में पिज्जा रखा है और साथ में कॉफी भी है। तीसरी तस्वीर में एक-दूसरे को पकड़े हुए दोनों के हाथ हैं। इसके साथ ही आसमान की ली गई तस्वीर भी शामिल है।

मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और शाहिद कपूर के साथ कभी रोमांटिक तो कभी मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले मीरा ने नवंबर में बिताए कुछ खास पलों की झलक फैंस के साथ शेयर की थी। शेयर की गई इन तस्‍वीरों में वह अपने दोस्‍तों के साथ नजर आई थीं।

एक फैमिली फंक्शन में शामिल हुई मीरा, शाहिद कपूर के साथ 'गंदी बात' गाने पर डांस करते नजर आई थीं। फंक्शन की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। 'हैदर' अभिनेता क्लासिक ऑल-व्हाइट कुर्ता-पायजामा में तो मीरा एक साधारण, लेकिन स्टाइलिश फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दी थीं।

शाहिद और मीरा ने साल 2015 में सात फेरे लिए थे। मीरा ने 2016 में बेटी मीशा कपूर को जन्‍म दिया था और 2018 में बेटे को जन्‍म दिया, जिसका नाम उन्‍होंने जैन कपूर रखा है। शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'देवा' में नजर आएंगे। यह फि‍ल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Dec 2024 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story