स्वास्थ्य/चिकित्सा: महाराष्ट्र नालासोपारा में जेनेरिक जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को फायदा, सरकार की तारीफ की
मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना' इसी में से एक है। महाराष्ट्र के नालासोपारा में जेनेरिक जन औषधि केंद्र खोला गया है। जिससे लोगों को फायदा हो रहा है।
जेनेरिक जन औषधि केंद्र खुलने से आस-पास के इलाकों में लोगों को काफी मदद मिल रही है। उनको इस केंद्र से सस्ती दरों में दवाइयां उपलब्ध हो रही है। इस जन औषधि केंद्र की फार्मासिस्ट ज्योति पांडेय और यहां से दवा लेने वाले ग्राहकों ने आईएएनएस से बात करते हुए सरकार की तारीफ की।
महाराष्ट्र के नालासोपारा में जन औषधि केंद्र की फार्मासिस्ट ज्योति पांडेय ने कहा, "नालासोपारा ईस्ट के सेंट्रल पार्क में हमारा दवा का केंद्र खुला है। इस केंद्र पर सारी दवाइयां सस्ती दर पर उपलब्ध की जाती हैं। जो दवा बाहर मेडिकल स्टोर पर मिलती है, वो इस केंद्र में सस्ती दर पर मिलेगी। यहां मिलने वाली दवाइयों में 30 से 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ऐसे में फायदे के लिए यहां पर आना जरूरी है।"
केंद्र से दवा लेने वाले ग्राहक प्रथम सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जब से यह जेनेरिक जन औषधि केंद्र खुला है। तक से हम सभी को यहां पर सस्ती दरों में दवाइयां उपलब्ध हो जा रही हैं। पहले जिन दवाओं को हम बाहर के मेडिकल स्टोर से महंगे में खरीदते थे, आज उनको हम इस केंद्र से सस्ते दामों में खरीद पा रहे हैं और इन दवाओं की गुणवत्ता भी अच्छी है।"
उन्होंने इस योजना के लिए सरकार को धन्यवाद दिया और कहा, "इससे गरीबों को बहुत मदद मिल रही है। यहां से दवा लेने में जो पैसा बच जाता है, उससे हम कुछ और भी खरीद सकते हैं।"
एक अन्य ग्राहक ने इस योजना की तारीफ करते हुए बताया कि जब से जेनेरिक जनसेवा केंद्र खुला है, तब से हमें बहुत फायदा हो रहा है। जो दवाइयां बाहर 400-500 मिलती हैं, वो यहां पर करीब आधे दाम मिलती हैं। ऐसे में जो पैसा बचता है, उसको हम अपने परिवार की बेहतरी के लिए प्रयोग करते हैं। इससे गरीबों को बहुत सुविधा मिल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Dec 2024 2:57 PM IST