राजनीति: शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के रोजगार को लेकर काम करना रहेगी प्राथमिकता श्रीजया चव्हाण
मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण पहली बार विधायक बनी। शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के रोजगार को लेकर काम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
भाजपा से पहली बार विधायक बनी श्रीजया चव्हाण ने आईएएनएस से कहा, बहुत उत्सुकता है। मुझे इस बात से खुशी हो रही है कि जो मेरे दादा, माता और पिता ने किया, आज मुझे भी वो मौका मिला कि मैं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम कर सकूं।
श्रीजया चव्हाण ने बताया, सरकार में रहते हुए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार मिले। इसको लेकर काम करना है।
उनके पिता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने उनसे क्या कहा, इस सवाल के जवाब में श्रीजया ने बताया, जो करना अच्छे के लिए करना, परिवार के लोगों को याद करके काम करना है।
पार्टी के विचारधार के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं पहली बार विधायक बनी हूं और अभी काफी कुछ सीखना बाकी है। जैसे-जैसे समय होगा, मैं सीखूंगी और सबसे प्रेरणा लेकर अच्छा काम करूंगी।
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर उन्होंने कहा, बहुत ही अच्छे नतीजे आए हैं। हम अधिक बहुमत के साथ जीतकर सरकार में आए हैं। पूरे प्रदेश में अच्छा वातावरण बना हुआ है। महिलाओं ने अधिक संख्या में वोटिंग की है।
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत शनिवार को हो गई। तीन दिवसीय इस विशेष सत्र में महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाया जाएगा। प्रोटेम स्पीकर के रूप में कालिदास कोलंबर को नियुक्त किया गया है, जो शपथ दिलाएंगे। भारतीय जनता पार्टी से पहली बार विधायक बनी श्रीजया चव्हाण भी विधायक पद की शपथ लेंगी।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें सत्ताधारी 'महायुति' को 230 से अधिक सीटों पर जीत मिली थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Dec 2024 12:21 PM IST