राजनीति: सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश निंदनीय हरभजन सिंह
मोहाली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने बुधवार को सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर और निंदनीय घटना है। उन्होंने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना को नाकाम कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही बुरी घटना थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने इसे तुरंत नाकाम कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वहीं, किसानों के आंदोलन को लेकर सवाल किए जाने पर मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों का हक दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे किसान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हम उनका हर कदम पर समर्थन करते हैं। पंजाब सरकार ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और उनके अधिकारों की रक्षा की जाएगी।
बता दें कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बुधवार को एक शख्स ने सुखबीर सिंह बादल पर हमले की कोशिश की। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन, गोली दीवार में लगने के कारण वह सुरक्षित बच जाते हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी उस शख्स को पकड़ लेते हैं।
सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उनकी सुरक्षा के लिए एक एआईजी, दो एसपी, दो डीएसपी समेत लगभग 200 पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात कर दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2024 10:54 PM IST