मानवीय रुचि: किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने को तैयार सरवन सिंह पंढेर
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। शम्भू बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है। किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों ने एक बार फिर से 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने की अपील की है।
किसानों ने इस बार ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ पैदल दिल्ली कूच की बात कही है। किसानों ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पैदल मार्च में हिस्सा लेने वाले जत्थों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि किसान पैदल दिल्ली चले जाएं। इसलिए वे पैदल कूच के लिए तैयार हैं और पैदल दिल्ली कूच करेंगे।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों के मुद्दों को लेकर जो आवाज उठाई है, वह जायज है। सरकार को किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा, “कृषि मंत्री जी, हर पल आपके लिए महत्वपूर्ण है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं और भारत के संविधान के तहत दूसरे सबसे बड़े पद पर विराजमान व्यक्ति के रूप में मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया मुझे बताइए, क्या किसानों से कोई वादा किया गया था, और वह वादा क्यों नहीं निभाया गया। हम वादा पूरा करने के लिए क्या कर रहे हैं। पिछले साल भी आंदोलन था, इस साल भी आंदोलन है, और समय जा रहा है, लेकिन हम कुछ नहीं कर रहे हैं।”
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के कानूनी आश्वासन सहित अपनी मांगों को लेकर किसानों ने शुक्रवार (6 दिसंबर) से “दिल्ली चलो” मार्च फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2024 6:10 PM IST