राजनीति: पंजाब सरकार को कानून व्यवस्था ठीक करने की जरूरत है गुरकीरत सिंह
चंडीगढ़, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में हमला हुआ। जिसके बाद से पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक गुरकीरत सिंह ने आईएएनएस से बातचीत की।
उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद निंदनीय है और पंजाब की सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आम आदमी के साथ जो राजनीति से जुड़े लोग हैं उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब की सरकार को काम करना चाहिए। लेकिन, पंजाब की सरकार तो विपक्षी नेताओं को नीचा दिखाने का काम कर रही है। केस दर्ज किए जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए पंजाब पुलिस कार्य कर रही है। पंजाब सरकार को कानून व्यवस्था ठीक करने की जरूरत है।
बता दें कि इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।
सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले में हमलावर को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हमलावर के पास से पिस्तौल भी बरामद की। आरोपी 68 साल का नारायण सिंह चौरा है। जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
चौरा को इससे पहले 2013 में अमृतसर, तरनतारन और रोपड़ जिलों में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसे 2018 में जमानत मिल गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2024 1:17 PM IST