मानवीय रुचि: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने नागरवाला केस का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने नागरवाला केस का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने मंगलवार को लोकसभा में वित्तीय धोखाधड़ी का मामला, नागरवाला केस का जिक्र करते हुए कांग्रेस और विपक्ष को जमकर घेरा।

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने मंगलवार को लोकसभा में वित्तीय धोखाधड़ी का मामला, नागरवाला केस का जिक्र करते हुए कांग्रेस और विपक्ष को जमकर घेरा।

उन्होंने कहा, "मैं आपसे आज नागरवाला केस पढ़ने का अनुरोध करता हूं। हम संसद में खड़े हैं और मैं आपके ध्यान में 1971 का एक मामला लाना चाहता हूं। 24 मई 1971 को एक फोन आया था। भारतीय स्टेट बैंक की संसदीय शाखा में बैंक प्रबंधक मल्होत्रा ​​ने कॉल का उत्तर दिया, जिन्होंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आवाज सुनी। तत्कालीन प्रधानमंत्री उन्हें साठ लाख रुपये निकालने का निर्देश दिया।"

उन्होंने कहा, "इंदिरा गांधी के कहने पर 60 लाख रूपया नागरवाला को दे दिया गया। बाद में इस मुद्दे की जांच के लिए रेड्डी आयोग का गठन किया गया था, हालांकि इंदिरा गांधी के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था, लेकिन नागरवाला मामला इंदिरा गांधी के समय के दौरान बैंकिंग धोखाधड़ी की एक रहस्यमय कहानी बनी हुई है।"

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने बैंकिंग प्रणाली में हुई प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उनकी ओर से जब नागरवाला मामला उठाया गया तब विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ विरोध जताने पर आपत्ति जताई और कहा कि नागरवाला मामला रिकॉर्ड का हिस्सा है। वहीं स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अगर विपक्ष आपत्ति करेगा, तो इंदिरा गांधी का नाम हटा दिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2024 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story