अंतरराष्ट्रीय: 'संघर्षविराम समझौते के उल्लंघन' के जवाब में इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह पर किया हमला
यरूशलम, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायली वायुसेना ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों, दर्जनों लॉन्चरों और आतंकवादी ढांचों पर हमला किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर मंगलवार को यह जानकारी दी।
इजरायली वायुसेना ने अपने एक्स पर कहा, “हाल ही में, इजरायली वायुसेना (आईएएफ) ने लेबनान में हिजबुल्ला आतंकियों, उनकी लॉन्च साइट्स और आतंकवादी ढांचों पर हमला किया। इसके अलावा, दक्षिणी लेबनान के बर्घोज इलाके में एक लॉन्चर को भी निशाना बनाया गया, जहां से दो प्रोजेक्टाइल्स माउंट डोव की ओर दागे गए थे।”
पोस्ट में आगे कहा गया कि हिजबुल्ला के इन हमलों को इजरायल और लेबनान के बीच हुए संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन माना गया है। इजरायल ने लेबनान की संबंधित इकाइयों से मांग की है कि वे अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और हिजबुल्ला की गतिविधियों को रोकें।
साथ ही, इजरायल ने संघर्षविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि इजरायल राज्य लेबनान में युद्धविराम समझौते की शर्तों को पूरा करने के लिए बाध्य है।
इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा है कि वे अपनी जनता की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और समूह द्वारा सीमा के पास दो मोर्टार दागे जाने के बाद "मुंहतोड़ जवाब" देने की कसम खाई थी।
अपने बयान में नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि मोर्टार, जो बिना किसी हताहत के खुले मैदान में गिरे, युद्धविराम का "गंभीर उल्लंघन" है, जो 27 नवंबर से प्रभावी है, और "इजरायल इसका जोरदार जवाब देगा।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने कहा, "हम संघर्ष विराम को लागू करना जारी रखने और हिजबुल्लाह द्वारा किसी भी उल्लंघन का जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं - चाहे वह छोटा हो या गंभीर।"
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इजरायली रक्षा मंत्री ने भी चेतावनी दी कि हमले का "कठोर जवाब दिया जाएगा"।
हमले की जिम्मेदारी लेने वाले हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजराइल में माउंट डोव और लेबनान में शेबा फार्म्स के नाम से जाने जाने वाले विवादित क्षेत्र में इजरायली सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Dec 2024 9:20 AM IST