मनोरंजन: ‘फतेह’ के लिए इंदौर पहुंचे ‘मसीहा’ सोनू सूद, बांग्लादेश की स्थिति पर जताई चिंता

आम लोगों के बीच ‘मसीहा’ नाम से मशहूर फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति, युवाओं में नशे की लत समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की।

इंदौर, 2 दिसंबर (आईएएनएस) । आम लोगों के बीच ‘मसीहा’ नाम से मशहूर फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति, युवाओं में नशे की लत समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की।

फतेह की प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे सोनू सूद ने देश में नशे की चपेट में आ रहे युवाओं को लेकर भी चिंता जताई। सूद ने देश के सबसे साफ शहर इंदौर की तारीफ की और कहा, “यह काफी अच्छी बात है। यहां आकर अच्छा लगता है। इंदौर एक अच्छा संदेश दे सकता है”।

सोनू सूद इंदौर से उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ की कामयाबी के लिए बाबा महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सूद ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ से जुड़ी बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा, “फतेह 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म सफल हो इसके लिए बाबा महाकाल का दर्शन करने और सफलता के लिए प्रार्थना करने आया हूं।

सूद ने बताया, ‘फतेह’ आम जनता की समस्या पर आधारित है। युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर पूछे गए सवाल पर सोनू सूद ने कहा, “ये एक बड़ी समस्या है। वहीं, बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के सवाल पर भी सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी। आमजन के 'मसीहा' ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बात की और कहा, “ मैं हमेशा से हिंदू भाइयों की सपोर्ट में खड़ा हूं और आगे भी हमेशा खड़ा रहूंगा।"

'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सोनू सूद कर रहे हैं। फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नाडीज, नसीरुद्दीन शाह के साथ ही अन्य एक्टर्स अहम रोल में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2024 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story