राजनीति: भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर के मिर्जा इस्माइल रोड का नाम बदलने की मांग की
जयपुर, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध मिर्जा इस्माइल (एमआई) रोड का नाम बदलने की मांग की है। विधायक ने मिर्जा इस्माइल को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि उनका नाम अब इस मार्ग पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने सड़क का नाम तत्काल बदलकर गोविंद देव मार्ग रखने का सुझाव दिया है।
गोपाल शर्मा ने कहा कि मिर्जा इस्माइल देशद्रोही था जिसने हैदराबाद, मैसूरु और जयपुर में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश की और भारत को स्वतंत्रता आंदोलन से दूर रखने का प्रयास किया। यह एक गंभीर देशद्रोही गतिविधि थी, जो कभी माफ नहीं की जा सकती। वीर सावरकर ने अपनी रचनाओं में मिर्जा इस्माइल की गतिविधियों की कड़ी आलोचना की है और उन्हें अपने लेखन में हमेशा कटघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने दावा किया कि मिर्जा इस्माइल का जयपुर में मस्जिदों के निर्माण और मंदिरों को तोड़ने में बड़ा हाथ था। उनका उद्देश्य सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना था। जयपुर के प्रधानमंत्री के रूप में उनका चयन भी एक षड्यंत्र का हिस्सा था, जिसमें कुछ उद्योगपतियों और राजनेताओं की मिलीभगत थी। जब मिर्जा इस्माइल रोड का नामकरण प्रस्तावित हुआ था, तब जयपुर के सरदारों ने इसका कड़ा विरोध किया था और महाराजा मानसिंह से इसे रोकने की अपील की थी, लेकिन अंततः विरोध के बावजूद यह नामकरण किया गया।
शर्मा ने कहा कि उस समय महाराजा मानसिंह की स्थिति कुछ ऐसी थी कि उन्हें मिर्जा इस्माइल से मोह हो गया और तमाम विरोधों के बावजूद इस सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया। अब उस मोह का कोई औचित्य नहीं है। ऐसे व्यक्ति के नाम पर जयपुर के मुख्य मार्ग का नाम रखना सही नहीं है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से जनता को दूर रखने का प्रयास किया।
अपनी मांग दोहराते हुए उन्होंने कहा कि एमआई रोड का नाम बदलकर गोविंद देव मार्ग रखा जाना चाहिए, जो जयपुर की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर से मेल खाता है। मिर्जा इस्माइल के नाम पर कोई जयंती या श्रद्धांजलि नहीं मनाई जाती, क्योंकि उनका इतिहास सिर्फ विवादों से भरा हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2024 7:58 PM IST