राजनीति: ‘आप’ को पता था नरेश बाल्यान के गैंगस्टर से संबंध थे कैलाश गहलोत
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। 'जबरन वसूली' मामले में ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने कहा है कि इसे साजिश कहना गलत होगा, क्योंकि यह मामला एक साल से सभी के संज्ञान में है कि विधायक और गैंगस्टर के बीच संबंध है।
गहलोत ने कहा कि चिंता की बात यह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राष्ट्रीय संयोजक को इसके बारे में जानकारी होने के बावजूद पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस ऑडियो क्लिप की बात हो रही है वह 30 सेकंड ही नहीं, बल्कि, 5 मिनट से ज्यादा का है। इसमें साफ तौर पर वह बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, पदयात्रा के दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंके जाने पर भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने कहा है कि जहां तक मैंने देखा है, ऐसा लगता है कि किसी ने पानी फेंका है, और केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि वह एक बस मार्शल था। वे अपनी ओर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस तरह की घटना को ध्यान से देखने की जरूरत है। बहुत ऐसी चीज है, जो आप और हम लोग समझ नहीं रहे हैं। इसके पीछे की कहानी को समझना जरूरी है। मैं यह नहीं कह सकता है कि यह सुनियोजित है। अगर इस तरह की घटना होती है तो इसकी सख्ती से जांच होनी चाहिए।
‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने कल हमारे विधायक को गिरफ्तार कर लिया। नरेश खुद कपिल सांगवान उर्फ नंदू नाम के गैंगस्टर की धमकियों से पीड़ित हैं। नरेश बाल्यान ने इसकी कई शिकायत दिल्ली पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और कल उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया।
केजरीवाल ने कहा कि व्यापारियों के पास फिरौती की कॉल आती है। उनकी दुकानों के बाहर गोलियां चल रही हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी, अपहरण, रेप और हत्याएं हो रही हैं। मैंने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया तो मुझ पर ही हमला करवाया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2024 4:00 PM IST