राजनीति: कांग्रेस की सोच पर चलकर समझौता नहीं किया जा सकता कविंदर गुप्ता

कांग्रेस की सोच पर चलकर समझौता नहीं किया जा सकता  कविंदर गुप्ता
इंडियन क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस पर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं का कहना है कि खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए।

जम्मू, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडियन क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस पर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं का कहना है कि खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर से भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने शनिवार को आईएएनएस से कहा है कि यह कांग्रेस पार्टी की सोच हो सकती है। हम जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। हम बीते कुछ समय में देखें तो कितनी हत्याएं हो चुकी हैं। कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की खातिर उन लोगों के साथ रिश्ते बनाकर रखना चाहती है जो हमारे देश के खिलाफ हैं, हमारे देश की एकता और अखंडता को खराब करना चाहते हैं। हालांकि, लोगों ने कांग्रेस को हरियाणा, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सबक सिखा दिया है। जम्मू-कश्मीर में सबक सिखाया है। यहां पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस की सोच के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। यह देश विरोधी है और इनकी सोच बांटने वाली है।

बता दें कि बीसीसीआई ने कहा है कि पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए वहां नहीं जाएगी।

बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि इस्लामिक कट्टरवाद के कारण वहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं और यह असहनीय है। भारत ने इसका संज्ञान लिया है। अगर वे अपने तौर-तरीके नहीं बदलते हैं, तो कार्रवाई करनी होगी।

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कट्टरपंथी लोग हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। कई मामलों में हत्याएं भी हो रही हैं। हाल ही में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद से देशभर के साधु-संतों ने अपना रोष प्रकट किया है। लगातार उनकी रिहाई की मांग हो रही है। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय पर हमला किया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों को तहस-नहस किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2024 12:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story