अपराध: विजयपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, अवैध इमारतों को हटाया
विजयपुर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। विजयपुर शहर में महानगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
विजयपुर नगर के नेहरू मार्केट को खाली कराने की कार्रवाई के बाद शनिवार को नगर निगम का बुलडोजर जुम्मा मस्जिद रोड से शेडजी मल्ले खेत तक चलाया गया।
बुलडोजर से कुंभारा गली होते हुए दिवाटागेरी क्रॉस तक अतिक्रमण की गई इमारतों को हटा दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को विजयपुर शहर के हृदय स्थल नेहरू मार्केट में अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महानगर पालिका के कमिश्नर विजय मेक्कलकी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार को मेयर और वार्ड के सदस्यों ने मिलकर यहां के लोगों की सूचित किया, इसके बाद अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान, कई लोगों ने स्वेच्छा से अपने घरों को खाली किया।
उन्होंने आगे कहा कि घर निर्माण करने से पहले महानगर पालिका से उचित सर्वेक्षण कराके घर का निर्माण करें, ताकि इस तरह के अभियान से उसके घर की सुरक्षा की जा सके। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 6:38 PM IST