राजनीति: नीतीश कुमार के कार्यक्रम सरकारी खजाने की लूट कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़
पटना, 30 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने शनिवार को आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 दिसंबर से निकाली जा रही यात्रा और स्मार्ट मीटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा, "सरकार को इसकी जरूरत क्यों पड़ी कि नीतीश कुमार के यात्रा के लिए अलग से 225 करोड़ का आवंटन किया गया। पहली बार ऐसा हो रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सरकारी खजाने की लूट हो रही है और उसमें महिलाओं को इकट्ठा किया गया है। मेरा मानना है कि नीतीश कुमार कमजोर और सहम गए हैं कि लोग उनके कार्यक्रम में नहीं आएंगे। इसलिए 225 करोड़ रुपए, करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक हर जिले में खर्च होंगे। कई छोटे जिले हैं, वहां पर वो जाते भी नहीं हैं। इसमें सहायिका, सेविका और आशा दीदी जैसे लोगों को बुलाया जाएगा।"
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि भीड़ में नीतीश कुमार से लिखित भाषण पढ़वाया जाएगा। अगर वो लिखित भाषण नहीं पढ़ेंगे, तो सबको पता है कि परिवार नियोजन पर उन्होंने कैसे बहकी-बहकी बातें की थी। ऐसे में अगर वह महिलाओं के बीच में ऐसी बहकी-बहकी बातें करेंगे तो हमें लगता है कि यह बहुत ही लज्जा की बात होगी। जनता दल (यूनाइटेड) को इस बात की गारंटी देनी चाहिए कि नीतीश कुमार ने परिवार नियोजन पर जैसी बहकी-बहकी बातें की थी, महिला संवाद में वह वैसी भद्दी और गंदी बात नहीं करेंगे।
बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हो रहे बवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "एनडीए सरकार को इसके लिए कमीशन और करोड़ों-अरबों रुपए का टेंडर मिला है। इसलिए वो इसको बंद नहीं करना चाहेग। मैंने पहले भी कहा है कि इससे दोगुनी लूट हो रही है। पहला टेंडर के माध्यम से सरकारी खजाने की और दूसरा स्मार्ट मीटर की बिलिंग को तेज करके जनता का खून चूसा जा रहा है। पहले जिसका बिजली का बिल 300 रुपये आता था, आज उसका बिल 3,000 से 5,000 रुपए आ रहा है। इसके लिए हम आंदोलन करेंगे। नीतीश कुमार के कार्यकाल के सभी बिजली टेंडर की जांच हो, बिजली विभाग के प्रधान सचिवों के संपत्ति की ईडी जांच हो, तो सभी जेल जाएंगे। साथ ही ऊर्जा मंत्री भी जेल जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 6:34 PM IST