राजनीति: हार हो या जीत समीक्षा जरूर होनी चाहिए भाजपा विधायक नीरा यादव
रांची, 30 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद शनिवार को प्रदेश भाजपा की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने पहुंचीं कोडरमा से पार्टी की विधायक नीरा यादव ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि जीत हो या हार समीक्षा होनी चाहिए। वरना हम आगे बढ़ नहीं सकते हैं।
विधायक नीरा यादव ने कहा, "क्या कमियां और खामियां हैं, उसको देखने के लिए समीक्षा होती है। हमारा शीर्ष नेतृत्व यहां आया है और हमारे प्रभारी, जिलाध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेता अपनी राय देंगे। इस समीक्षा के दौरान जो बातें निकाल करके आएंगी, उसे सुधारने की कोशिश की जाएगी। यह समीक्षा बैठक पार्टी के लिए अच्छा संकेत है, निश्चित रूप से इसको जरूर होना चाहिए। इसमें कभी भी चूक नहीं होनी चाहिए और यह बैठक बहुत जल्द हो रही, जो बड़ी बात है। इसमें लोग अपनी बात रखेंगे।"
उन्होंने कहा, "भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो बूथ अध्यक्ष के लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी एक साथ बैठ कर चर्चा करते हैं और चुनाव के पहले हो या बाद में, सबसे पहले बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ ही संवाद करते हैं।"
भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि यह हमारी पार्टी के लिए सौभाग्य की बात है। हम एक कार्यकर्ता होने के नाते गर्व महसूस करते हैं। पार्टी ने हमेशा सिखाया है कि स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं करना है, क्योंकि हम राज्य और राष्ट्रहित के लिए कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा, "भाजपा में सभी एक परिवार के सदस्य हैं और इसी के नाते सभी एक परिवार होकर लड़ाई भी लड़ते हैं। लोकतंत्र की सुंदरता है कि कभी हम पक्ष में रहते हैं, तो कभी विपक्ष में। हम सब एक थे और हमेशा ही एक परिवार की तरह रहेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 5:22 PM IST