राजनीति: बिहार विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विजय सिन्हा बोले - 'विपक्ष के पास मुद्दा नहीं'
पटना, 29 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले विपक्ष ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर सदन में हंगामा किया। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे सिर्फ हंगामा कर रही हैं।
विजय सिन्हा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, "विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, जबकि बिहार में विकास की गति निरंतर तेज हो रही है। डबल इंजन की सरकार बिहार की जनता के विश्वास पर खरा उतर रही है। विपक्ष अब मुद्दा विहीन हो चुका है और वे केवल सदन में हंगामा करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सदन में सवालों के सकारात्मक उत्तर से यह स्पष्ट हो रहा है कि बिहार में विकास की गति तेज हो रही है, जबकि विपक्ष हताश और निराश है।"
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा न होने के कारण वे भ्रम फैला रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि यदि किसी के पास कोई सबूत है, तो उन्हें सामने लाना चाहिए। यह एनडीए की सरकार है, जिसमें अगर कोई गलत काम करेगा तो उसे सजा मिलेगी, चाहे वह प्रधान सचिव हों या कोई और। राजद और कांग्रेस की संस्कृति के विपरीत एनडीए के संस्कारों में यह स्पष्ट है कि कोई भी बड़ा पद संभालने वाला व्यक्ति अगर गलत काम करेगा तो उसे सजा मिलेगी।
बिहार विधानमंडल का सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Nov 2024 11:38 PM IST