राजनीति: शाही जामा मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज जफर अली

शाही जामा मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज  जफर अली
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शाही जामा मस्जिद पहुंचे। इस दौरान जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

संभल, 29 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शाही जामा मस्जिद पहुंचे। इस दौरान जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली ने बताया कि यहां पर नमाज अदा की गई। किसी को रोका नहीं जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था की है। हम भी लगातार काम कर रहे हैं, ताकि सब कुछ शांतिपूर्वक हो। शाही जामा मस्जिद की पूरी कमेटी इसमें शामिल है और हम पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण नमाज़ सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। यहां अशांति या गड़बड़ी की कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा है कि गुरुवार को हमने लोगों से अपील की थी कि जो लोग अपने घरों के पास की मस्जिद में नमाज अदा करते हैं, वह जुमे की नमाज वहां अदा कर सकते हैं। हमने किसी से यह अपील नहीं की थी कि वह जुमे की नमाज अदा करने के लिए शाही जामा मस्जिद नहीं आ सकते हैं। शाही जामा मस्जिद में कितने लोग नमाज करने के लिए आए हैं। इसका आंकड़ा आगे जारी किया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने आईएएनएस से कहा था कि मैं अपने समुदाय से लोगों से अपील करूंगा कि इस सप्ताह जुमे की नमाज जामा मस्जिद की बजाय घर के पास की मस्जिद में अदा कर सकते हैं। कल का दिन अगर गुजर गया तो संभल में एक बार फिर से अमन, शांति की बहाली होगी।

उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर को संभल जामा मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट जिला न्यायालय में पेश होनी थी। लेकिन, रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। रिपोर्ट अब 8 दिसंबर को पेश होगी। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Nov 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story