राजनीति: विपक्ष की बात मानने के बावजूद वे सदन में शोर मचा रहे जगदंबिका पाल
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद एवं वक्फ संशोधन विधेयक (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन में चर्चा को लेकर विपक्ष के रुख पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने कहा, "हमने वक्फ विधेयक के लिए जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का समय बढ़ाने के लिए कहा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष की बात मान ली और कहा कि इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा हो जाए। विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि उसकी आवाज नहीं सुनी जा रही है, लेकिन वक्फ पर चर्चा को लेकर समय बढ़ाने का मतलब है कि हमने उनकी बात मान ली है। इसके बावजूद वे सदन में शोर मचा रहे हैं।"
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सदन को बाधित करने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों से सभापति ने बार-बार आग्रह किया है। सभापति ने कहा है कि सदन में निर्धारित प्रक्रिया के तहत मुद्दा उठाने के लिए कई मौके मिलेंगे, इसके बावजूद विपक्ष के लोग सदन को नहीं चलने देना चाह रहे हैं। विपक्ष का रवैया बहुत ही गलत है। उन्होंने आगे कहा कि संसद की बैठकों पर देश की गरीब जनता का पैसा खर्च होता है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब वे चुनाव हारते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं। दो राज्यों में चुनाव हुआ, महाराष्ट्र में महायुति जीती और झारखंड में विपक्षी गठबंधन। ऐसे में झारखंड के संदर्भ में वे क्यों नहीं बोलते हैं।
इससे पहले वक्फ (संशोधन) विधेयक पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जेपीसी की कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन विपक्ष के लोग अपनी बात नहीं रख रहे हैं, सिर्फ व्यवधान पैदा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल एक वोट बैंक को खुश करने में लगा हुआ है। विपक्ष सकारात्मक चर्चा की बजाय केवल और केवल इस विधेयक को लेकर हंगामा कर रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2024 9:58 PM IST