अपराध: यूपी के मुजफ्फरनगर में हनी ट्रैपिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह लोग संगठित अपराध की साजिश कर रहे थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। कॉल रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज ने मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि असलम ने शौकीन और उसकी पत्नी सुहाना से सरफराज को फंसाने के लिए तीन लाख रुपये का सौदा किया, जिसमें से 50 हजार एडवांस दिए गए। योजना के तहत सरफराज को हनी ट्रैप में फंसाकर जेल भेजना था।
पुलिस ने बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी ने पूरी पोल खोल दी है। पुलिस ने जांच के दौरान शौकीन और सुहाना के मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज बरामद की, जिससे साजिश का पर्दाफाश हुआ। कॉल में शौकीन, सुहाना को साजिश के हर पहलू की ब्रीफिंग दे रहा था।
उन्होंने बताया कि इस साजिश में सुहाना उर्फ सना, उसका पति शौकीन और एक अन्य आरोपी शामिल हैं। यह साजिश गोकशी के मामले में जेल गए असलम ने रची थी। असलम को शक था कि सरफराज नामक युवक ने उसकी मुखबिरी की थी।
पुलिस के अनुसार यह लोग सिविल लाइन थाना इलाके के सरवट फाटक के पास रह रहे थे। पुलिस जांच में पता चला कि यह दंपति पहले भी इसी तरह भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसा चुका है। 16 नवंबर को घटी इस घटना के बाद 17 नवंबर को शौकीन ने खालापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन, जांच में मामला पूरी तरह उलटा निकला।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2024 7:01 PM IST