राजनीति: भारत सरकार की टेरर फंडिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पंकज चौधरी

भारत सरकार की टेरर फंडिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई  पंकज चौधरी
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि भारत सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है। भारत में काला धन अधिनियम, आर्थिक अपराध को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं और यह लगातार जारी है।

इंदौर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि भारत सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है। भारत में काला धन अधिनियम, आर्थिक अपराध को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं और यह लगातार जारी है।

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में आयोजित 41वीं ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) प्लेनरी देशों की बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग की रोकथाम के लिए यूरेशियन देशों का ग्रुप महत्वपूर्ण है। भारत में साफ और पारदर्शी वित्तीय प्रणाली के लिए जीएसटी, डिजिटल इंडिया के तहत विशेष प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यूपीआई डिजिटल लेनदेन को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। भारत में प्रवर्तन निदेशालय लगातार सशक्त हो रहा है। भारत की सभी एजेंसियां मिलकर आतंकवाद और उग्रवाद को धन पोषित करने वालों और मनी लॉन्ड्रिंग पर प्रभावी और कड़ी कार्रवाई कर रही है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए बड़े कदम उठाने की जरुरत है।

ईएजी ग्रुप अध्यक्ष यूरी चिकानचिन ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों और उनकी रोकथाम के लिए भी बैठक में चर्चा की गई है। यूरेशियन सहित अफ्रीकी देशों के लिए विश्व के अन्य क्षेत्रों में टेरर फंडिंग एक गंभीर चुनौती है।

भारत सरकार के वित्त सचिव संजय मल्होत्रा ने टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम, पारदर्शी अर्थव्यवस्था के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Nov 2024 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story