खेल: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ‘कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग’ का आयोजन
पुंछ, 28 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर अंतिम गांव जलास में भारतीय सेना की तरफ से ‘कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग’ का शुभारंभ किया गया।
कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर राजिन्द्र सिंह और डीडीसी चेयरपर्सन ताजीम अख्तर ने इसका उद्घाटन किया।
पुंछ में सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चोटियों के एकदम सामने स्थित सैन्य मैदान में आयोजित कराई जाने वाली प्रीमियर लीग में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।
विजेता टीम को 3 लाख 50, 000 रूपए नगद और ट्राफी, उप-विजेता टीम को 1 लाख 50,000 रुपये नकद और ट्राफी दी जाएगी, जबकि हर मैच के मैन ऑफ द मैच को 5000 हजार रुपये नगद दिए जाएंगे।
वहीं, मैन ऑफ टूर्नामेंट को 25,000 रुपये नगद दिए जाएंगे।
कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग के आयोजन से जुड़े एक शख्स ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “यह आयोजन भारतीय सेना की तरफ से कराया जा रहा है। इसमें साढे आठ लाख रुपये के करीब कैश प्राइज रखे गए हैं। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।”
उन्होंने कहा, “चार चार करके टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। आयोजन स्थल के बगल में ही पाकिस्तान है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के ठीक बगल में होने के बावजूद इतना बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाना, मैं समझता हूं कि एक तरह का अजूबा है।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय सेना की तरफ से जिस तरह से पुंछ के युवाओं के लिए ये जो प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया है, यह एक तरह का सराहनीय कदम है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “पुंछ की तरफ से हम लोग भारतीय सेना का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने इतना बड़ा आयोजन यहां पर युवाओं के लिए करवाया। आईपीएसल लेवल के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट बिल्कुल मुफ्त है। इसमें हिस्सा लेने वाले बच्चों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जा रहा है। इसके अलावा, हम मीडिया का भी धन्यवाद करते हैं कि वो इस टूर्नामेंट को कवर कर रहे हैं।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2024 4:17 PM IST