मानवीय रुचि: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे दोस्त सुशील कुमार, बोले- बहुत ख्याल रखते हैं हमारा

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे दोस्त सुशील कुमार, बोले- बहुत ख्याल रखते हैं हमारा
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज पहुंचेंगे तो दोस्तों की भी कमी नहीं होगी। समारोह का हिस्सा दोस्त सुशील कुमार भी होंगे। बचपन के दोस्त हैं और कहते हैं पूरा यकीन है कि एक बार फिर वो जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

रांची, 28 नवंबर (आईएएनएस)। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज पहुंचेंगे तो दोस्तों की भी कमी नहीं होगी। समारोह का हिस्सा दोस्त सुशील कुमार भी होंगे। बचपन के दोस्त हैं और कहते हैं पूरा यकीन है कि एक बार फिर वो जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

सोरेन के दोस्त सुशील कुमार जो पेशे से अधिवक्ता हैं। राजनीति की डोर में भी दोनों बंधे हैं। दरअसल, दोनों के पिता सांसद थे।

सुशील कुमार ने बताया कि हेमंत सोरेन एक अच्छे इंसान हैं। जो प्यार वह अपने लोगों को देते हैं, वहीं प्यार वह अपने परिवार और दोस्तों को भी देते हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट में एक वकील हूं और वह मेरे बचपन के दोस्त हैं। मेरे पिता भी एक सांसद थे और उनके पिता भी एक सांसद थे। हम लोग एक दूसरे को बचपन से जानते है। वह अपने दोस्तों का बहुत ख्याल रखते हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि वह जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे।

वहीं हेमंत सोरेन पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि राजनीति तो आरोपों का खेल है। किस पर नहीं लगे, लेकिन वो सारे आरोपों से बाहर आ गए हैं। जनता ने उनको प्यार दिया है। मुझे भरोसा है कि उन्होंने जनता से जो वादा किया है, उसे वो पूरा करेंगे।

वो अपने पिता के सपनों को पूरा करेंगे।

हेमंत सोरेन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम 4 बजे शपथ दिलाएंगे और विधानसभा में विश्वास मत के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के नेता हिस्सा लेंगे।

बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह बहुत खुशी की बात है कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर इंडिया ब्लॉक के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर पूरे रांची शहर में पोस्टर लगाए गए हैं और विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था भी की गई है।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलील हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट से जीतने के बाद सोरेन का राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Nov 2024 9:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story