राजनीति: चुनाव में हार के लिए ईवीएम को दोष देना गलत है राजेश नागर
चंडीगढ़, 27 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर पार्टी ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रही है। दोनों चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता से लेकर कार्यकर्ता ईवीएम पर दोष मढ़ रहे हैं।
अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ईवीएम से चुनाव नहीं होना चाहिए। ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। अगर देश में बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होते हैं तो देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करेंगे। इसे लेकर एक अभियान भी चलाया जाएगा।
इससे जुड़ा सवाल हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर से किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और सभी को पता है कि भारत में ईवीएम की शुरुआत किस पार्टी की सरकार के दौरान हुई थी। कांग्रेस जब किसी राज्य में चुनाव हार जाती है तो वह ईवीएम पर सारा दोष डालती है। लेकिन, जब किसी राज्य में चुनाव जीत लिया जाता है तो वहां ईवीएम ठीक रहता है। यह दोहरी नीति क्यों। चुनाव में हार के लिए ईवीएम को दोष देना गलत है।
किसानों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में हरियाणा सरकार में मंत्री ने कहा कि प्रदेश पूरे देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने किसानों के हित में अनेक घोषणाएं की हैं। अगर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की बात करें तो हरियाणा 24 फसलों को एमएसपी के तहत खरीदने वाला पहला राज्य है। अगर अनुदान राशि और मुआवजे की बात करें तो हमारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह से किसान हितैषी है। हम हमेशा किसानों के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। हम किसानों के लिए जो काम करते आए हैं, वह इसी तरह जारी रहेगा। अब तक हमने 54 लाख मीट्रिक टन फसलें खरीदी हैं और किसानों को सारा भुगतान कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2024 10:23 PM IST