राजनीति: केंद्र से 10,000 करोड़ की मांग दिल्ली सरकार का चुनावी हथकंडा प्रवीण खंडेलवाल

केंद्र से 10,000 करोड़ की मांग दिल्ली सरकार का चुनावी हथकंडा  प्रवीण खंडेलवाल
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले दिल्ली की आप सरकार ने केंद्र से 10 हजार करोड़ रुपये मांगे हैं। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में इसे चुनावी हथकंडा बताया।

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले दिल्ली की आप सरकार ने केंद्र से 10 हजार करोड़ रुपये मांगे हैं। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में इसे चुनावी हथकंडा बताया।

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "यह पूरी तरह से दिल्ली सरकार का चुनावी हथकंडा है। पहले जब केंद्र सरकार ने फंड मुहैया कराया तो दिल्ली के राजस्व का दुरुपयोग हुआ। मैं पूछना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार ने 'प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना' क्यों लागू नहीं की? ऐसी कई केंद्रीय योजनाएं हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया है। अब वे केंद्र सरकार से फंड कैसे मांग सकते हैं? चुनाव से ठीक पहले यह मांग सस्ती राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है।"

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर उन्होंने कहा है कि सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, जिस भी देश में हिन्दू समाज के लोग रहे रहे हैं वहां पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार की होनी चाहिए। धर्म स्थलों को किसी भी तरह से कोई नुकसान न पहुंचाया जाए, यह भी सरकारों की जिम्मेदारी बनती है। मुझे लगता है कि सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

हर विधानसभा में 20 हजार वोट काटने के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा है कि यह मामला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और चुनाव आयोग के बीच का है। मुझे लगता है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है और वह जांच करेगा। जिस भी विधानसभा में फर्जी वोटर कार्ड बनाए गए होंगे उन पर चुनाव आयोग सक्षम है कि वह निर्णय लेगा।

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी बुनियादी चीजों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती हैं। दिल्ली में 10 साल से कुशासन किया गया। यहां की बदहाल स्थिति की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी की बनती है। बीते 10 साल में हमने देखा है कि दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागती नजर आ रही है। आतिशी का बयान सिर्फ राजनीति से प्रेरित है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story